फर्रुखाबाद: अच्छी डिग्री लेकर पानी पिला रहे और घंटी बजा रहे लोगों के दिन बहुरने वाले हैं। साथ ही दिन भर कलम घिसने वाले बाबुओं के भी अच्छे दिन आने वाले हैं। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के 25 प्रतिशत सहायक अध्यापकों के पदों पर चपरासियों व बाबुओं को प्रोन्नति दी जाएगी।
इस समय राजकीय स्कूलों व एडेड स्कूलों में अध्यापकों की भारी कमी चल रही है। ऐसे में जब तक नई नियुक्तियां नहीं होती। विभाग ने एक नया मसौदा तैयार किया है। शासन का कार्ययोजना पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर एक निश्चित प्रारूप पर अशासकीय सहायता प्राप्त संस्थाओं में कार्यरत लिपिकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नाम उनकी शैक्षिक योग्यता व नियुक्ति तिथि का ब्योरा तलब किया है। जिम्मेदारों की माने तो विभाग की मंशा है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अर्ह शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की एलटी ग्रेड के सहायक के 25 प्रतिशत पदों पर पदोन्नति का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इससे प्रशिक्षित स्नातक की डिग्री लेकर लिपिक व परिचारक का काम कर रहे कर्मचारियों की प्रोन्नति सहायक अध्यापक के रूप में हो जाएगी। निदेशक के पत्र के क्रम में डीआईओएस ने ऐसे सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यो से तीन दिन में वांछित सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]