Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबहू को बचाने में ससुर ने जान गंवाई

बहू को बचाने में ससुर ने जान गंवाई

फर्रुखाबाद: दबंगों ने विधवा बहू को बचाने वाले वृद्ध ससुर रामसिंह यादव की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी मौत हो गई| शव को देखकर रामसिंह की पत्नी शांति बुरी तरह बिलखती रही|

रामसिंह थाना नवाबगंज के ग्राम गंगलऊ निवासी थे| उन्हें अपरान्ह ३ बजे गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल लाया गया था| ७:१५ बजे उनकी मौत हो गई|

बीते दिन गाँव का अनुज ट्रैक्टर लेकर जा रहा था जाते समय ट्रैक्टर रामसिंह के मकान से टकरा गया| रामसिंह के पुत्र स्वर्गीय रामदास की पत्नी लक्ष्मी ने इस बात का विरोध किया तो दबंग अनुज ने ट्रैक्टर बैक कर दो बार मकान में टक्कर मारी| इसी विवाद में अनुज व उसके साथी उपेन्द्र व पन्नालाल ने लक्ष्मी से बदसलूकी करने के बाद रामसिंह की बेरहमी से पिटाई की|

लक्ष्मी रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने गई तो पुलिस ने उसे टरका दिया और कहा कि पहले इलाज कराओ| लक्ष्मी के पुत्र रामनरायन ने बताया कि मै आज दो बार रिपोर्ट लिखाने थाने गया लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी| एसओ अतरसिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज है किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments