Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबाईकर्स गैंग पुलिस शिकंजे में

बाईकर्स गैंग पुलिस शिकंजे में

फर्रुखाबाद: थाना कम्पिल पुलिस ने मुठभेंड के दौरान अवैध शस्त्रों सहित बाईकर्स गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है| उनके पास से बिना नंबर की हाई स्पीड वाली नई हीरो होंडा मोटर साइकिल भी बरामद हुई है|

कम्पिल थानाध्यक्ष सुनील तिवारी ने बताया कि बदमाशों की सूचना मिलने पर ग्राम होतेपुर कम्पिल चौराहे पर बीती रात ९:३० बजे छापा मारा| वहां तीन युवक बाइक से बारदात करने की योजना को अंजाम देने की फिराक में खड़े थे| घेराबंदी किये जाने पर बदमाशों ने जानलेवा फायरिंग की जिससे वह लोग वाल-वाल बच गए|

परवाह न करते हुए पुलिस कर्मियों के सहयोग से तीनो बदमाशों को दबोच लिया| इसी थाने के ग्राम सुल्तनापुर पलनापुर निवासी जमालुद्दीन के २६ वर्षीय सिराजुद्दीन उर्फ़ राजू से ३१५ बोर रायफल व ४ कारतूस, शाहजहांपुर थाना व कस्बा कलान बिजली घर के सामने जामा मस्जिद के निकट रहने वाले नवीं हशन के ३० वर्षीय बेटे इरशाद उर्फ़ बम्बईया के पास ३१५ वोर तमंचा व २ कारतूस तथा जिला बदायूं थाना अलापुर ग्राम सखानू निवासी मुन्ना के २८ वर्षीय पुत्र मोहम्मद अली उर्फ़ पिन्ना के पास ३१५ बोर तमंचा व २ कारतूसों के अलावा सभी के पास से खोखे भी मिले हैं|

एसओ श्री तिवारी ने बताया कि मुसलाम बंजारा जाति के युवक बाईकर्स गैंग के सदस्य हैं| इन दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments