आरोपी के पैसे ना लौटने पर महिलाओ ने चौकी घेरी

Uncategorized

aavaas vikasफर्रुखाबाद: बीती रात 307 के आरोपी को पकड़े जाने पर उसके पास बरामद कुछ रूपये पुलिस ने अपने पास जमा करा लिए थे| छुटने के बाद पुलिस पर आरोप लगा की पुलिस ने आरोपी के रुपये व अन्य सामान गायब कर दिया| आरोपी की तरफ से महिलाओ ने आवास विकास चौकी को घेर कर दरोगा से विवाद कर दिया|
बीती रात पकड़े गये 307 के आरोपी मुकेश शर्मा भारतीय किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष बताये गये है| मुकेश को पुलिस ने जब पकड़ कर जब कोतवाली में बंद किया तो उसके पास 5000 हजार रुपये एक पर्स व दो मोबाइल थे| जब देर रात पुलिस ने उसे छोड़ दिया तो उसके समर्थन में दोपहर को तकरीवन एक दर्जन महिलाये चौकी पंहुच गयी और दरोगा से कहा की सिपाही ऊबैस व राजेन्द्र अबस्थी ने उसके कुछ रुपये और मोबाइल की दो चिप गायब कर दी|
महिलाओ का नेतृत्व कर रही किसान यूनियन नेता बिट्टो अवस्थी से दरोगा की तीखी झडप हो गयी| मामला बढ़ता देख दरोगा डीसी कुमार ने कोतवाली पुलिस को सुचना दी| जानकारी होने पर शहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरिश्चंद्र फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और महिलाओ से बातचीत की| कुछ समय के बाद आरोप छुटा निकला|
एसएसआई हरिश्चंद्र ने बताया की मामला बातचीत से निपट गया है| किसी प्रकार का कोई विवाद नही हुआ है|