मारपीट के बाद गोदाम का निर्माण पुलिस ने रुकवाया

Uncategorized

VIVAD 2फर्रुखाबाद:दो पक्षों में विवाद व हाथापायी के बाद पहुंची पुलिस ने सोमवार को गोदाम का निर्माण कार्य रुकवा दिया। इस दौरान मोहल्ले में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
मोहल्ला खतराना निवासी मोहित मिश्रा लिंजीगंज बाजार में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा के निकट गोदाम का निर्माण करवा रहे हैं। मोहल्ले के ही विनय, अमित, मुकेश, रवी, विजय, धीरू एवं कुछ महिलाएं रास्ता बंद करने का आरोप लगाकर निर्माण कार्य का विरोध कर रहे थे। इस पर विवाद हो गया। हाथापाई हो गई और मारपीट की नौबत आ गई। लोगों ने आरोप लगाया कि गोदाम का निर्माण होने से रास्ता और नाली बंद हो जायेगी। आगे निकाला जा रहा छज्जा भी गलत है। झगड़ा होने की सूचना पर कादरीगेट चौकी प्रभारी बृजेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने मोहित मिश्रा को निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया। चौकी प्रभारी ने संकरी गली की तरफ निकाली गई सरिया भी कटवाने को कहा। मोहित मिश्रा ने बताया कि वह नियमानुसार गोदाम का निर्माण कार्य करा रहे थे। अब सिटी मजिस्ट्रेट से आदेश लेकर आगे का काम करायेंगे। उन्होंने कहा कि वह रास्ता बंद नहीं कर रहे हैं। मोहल्ले के लोग गलत आरोप लगा रहे हैं।