कायमगंज चेयरमैन ने दबंग सभासदो को बर्खास्त कराने के लिये कमिश्नर को दिया प्रार्थना पत्र

Uncategorized

Reeta Gangwar2फर्रूखाबाद: कायमगंज नगरपालिका की चेयरपर्सन ने मंडलायुक्त कानपुर को दिये पत्र में 2 सभासदों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। तहसील दिवस में कमिश्नर इफ्तखारूद्दीन जिस समय फरियादियों से रूबरू हो रहे थे उसी दौरान नगरपालिका चेयरपर्सन श्रीमती रीता गंगवार वहां पहुंची और अपना परिचय देते हुए शिकायती पत्र अपने ही बोर्ड के निर्वाचित सभासद दीपक शुक्ला व आमिर खां के विरूद्ध दिया।

जिसमें सभासदो पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई। शिकायती पत्र में श्रीमती गंगवार ने कहा है कि खेद का विषय है कि मेरी नगरपालिका के कतिपय सदस्य निजी स्वार्थों के वशीभूत होकर नगरपालिका के कार्यों में निरन्तर अबरोध उत्पन्न करते चले आ रहे हैं तथा जनमानस में इनकी छवि कुख्यात के रूप में जानी जाती है। इनका एक मात्र उद्धेश्य नगरपालिका अध्यक्षा एवं सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों पर दबाव बनाकर अवैध कार्य कराना तथा अनैतिक रूप से धन का अर्जन करना है। उक्त सदस्यों द्वारा आज तक सैकड़ों शिकायतें की गई जो जांच में निराधार एवं तथ्यहीन साबित हुई है। इस कारण एवं अन्य निजी स्वार्थ रूपी न होने के कारण इनके द्वारा प्रत्येक बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष सदस्यों अधिशाषी अधिकारी एवं नगरपालिका के अन्य अधिकारियों के साथ अमर्यादित-असहनीय अशिष्ट भाषा का प्रयोग किया जाता है तथा बोर्ड बैठक में शासन-जनहित की योजनाओं को पास करने में बाधा उत्पन्न होती है।

इसी क्रम में नगर पालिका परिषद की आहूत बैठक दिनांक 12 जून सांय 3 बजे सभी सम्बन्धित सदस्यों के समस्त उक्त सभासद अस्त्र-शस्त्र के साथ बैठक में प्रभात किया तथा महिला सदस्यों के सामने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए नगरपालिका के अधिकारी एवं लेखाकार के साथ गाली-गलौज किया तथा फोटो खीचने पर चाकू से बार किया गया। जिसके सम्बन्ध में उनके द्वारा थाना कोतवाली फतेहगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करायी है। सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में भी पता नहीं चल पाया कि किन परिस्थितियों में शपथ पत्र लगा दिया गया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]