फर्रुखाबाद: पड़ोसी युवती के साथ छेड़छाड करने के मामले में थाना पुलिस ने आरोपी दुकानदार व उसके साथियों पर मुक़दमा दर्ज किया है| लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नही चढे|
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला बीबीगंज निवासी पीड़ित युवती की माँ ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है की उसके घर के सामने परचून का दुकानदार उसकी जवान बेटी को आये दिन परेशान करता रहता है| वही उसकी दुकान पर कुछ आवारा किस्म के लोग आकर भी उसके साथ अश्लील हरकत करते है| जिससे उसका जीना दूभर हो गया है| थाना पुलिस ने पीडिता की माँ की तहरीर पर आरोपी दुकानदार मुनिन्दर उसके दोस्त कन्हैया व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है मुकदमा पंजीकृत किया है|
छेड़छाड की तहरीर पर 24 घंटे बाद भी कार्यवाही नही ——
बीते दिन थाना क्षेत्र के ग्राम रशीदपुर निवासी एक युवती ने तहरीर दी थी की उसके साथ गांव के ही कुछ युवक आये दिन छेड़छाड करते है| वही शौच आदि जाने पर भी अश्लील हरकते करते है| पुलिस को तहरीर दिये 24 घंटे से अधिक का समय हो गया लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की|
मऊदरवाजा में युवती के साथ छेड़छाड का मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES