मुजफ्फरनगर में बीजेपी के नगर उपाध्यक्ष की हत्या

Uncategorized

omveer bjp 6मुजफ्फरनगर:मीरानपुर में बीजेपी के एक स्थानीय नेता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। तीन बदमाशों ने सरेराह पार्टी के नगर उपाध्यक्ष को रोका और उनकी हत्या कर फरार हो गए। बताया जाता है कि हमलावरों में से एक पर बीजेपी नेता ने भी गोली चलाई जो उसके पैर में लगी है।
यूपी में बदहाल कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे लेकर शीर्ष अधिकारियों के एक बैठक भी बुलाई थी लेकिन जिस समय लखनऊ में ये बैठक चल रही थी उसी समय मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता की हत्या हो गई।
मीरानपुर के बीजेपी के नगर उपाध्यक्ष ओमवीर सेना से रिटायर्ड हैं। आज दोपहर वो बाइक पर सवार होकर जा रहे थे कि तभी तीन बदमाश वहां आए और ओमवीर से उलझ गए। पुलिस के मुताबिक अपने बचाव में ओमवीर ने भी गोली चलाई जिससे एक बदमाश को पैर में गोली लगी लेकिन बदमाशों ने उनका हथियार छीनकर उनकी हत्या कर दी और फरार होने में कामयाब रहे।
पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। चूंकि एक बदमाश के पैर में गोली लगी है इसलिए आसपास के अस्पतालों और क्लीनिकों को अलर्ट कर दिया गया है ताकि इलाज के दौरान वहां आने पर बदमाश को दबोचा जा सके। आसपास की सड़कों पर भी नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही नोएडा में भी बीजेपी के एक नेता धर्मेंद्र पंडित की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या का केस अब तक अनसुलझा है जिसे लेकर बीजेपी ने काफी बवाल भी मचाया और धर्मेंद्र के समर्थकों ने हंगामा-आगजनी भी की। ये मामला शांत पड़ा ही था कि अब बीजेपी के एक और लोकल लीडर की हत्या हो गई है।घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
सूचना पर सीओ भोपा अजय कुमार और सीओ जानसठ समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। काफी देर बाद स्थिति सामान्य हुई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। चूंकि एक बदमाश के पैर में गोली लगी है इसलिए आसपास के अस्पतालों और क्लीनिकों को अलर्ट कर दिया गया है ताकि इलाज के दौरान वहां आने पर बदमाश को दबोचा जा सके। आसपास की सड़कों पर भी नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।