फर्रुखाबाद : सिविल लाइन बरगदिया घाट पर बीते दिन दिन दहाड़े कोटेदार के घर पड़ी डकैती व उसकी पत्नी की हत्या के मामले में जाँच कर रही पुलिस को घर की तलाशी के दौरान कुछ नकदी जेबर बरामद हुआ है | जिससे पुलिस की जाँच कुछ और ही बया कर रही है |फ़िलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम दुसरे दिन कराया है |
फतेहगढ़ के सिविल लाइन बरगदिया घाट निवासी कोटेदार जितेन्द्र सिंह राठौर की पत्नी अनीता उर्फ़ गुड्डी की हत्या कर शव घर के अन्दर छोड़ बदमाश भाग गये और घर में रखे लगभग 50 लाख रुपये व तकरीवन दो किलो सोना ले गये | दिनदहाड़े हुई घटना ने शहर में सनसनी फैला दी थी | शव का पंचनामा नहीं भर सका इसी लिए उसका पोस्मार्टम भी नही हो सका था | जिसकी बजह मृतक की पुत्री आयुषी व बेटे अंकित का घर पर ना होना था जिसका इंतजार किया जा रहा था | शुक्रवार को पुलिस ने पुत्री व पुत्र के आ जाने पर शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया |शव का पोस्मार्टम डॉ दीपक कटारिया ने किया | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनीता के शव पर चार चोटे ओठ,नाक व कलाई पर मिली है व मौत का कारण गला द्वाकर हत्या बताया गया है |
वही जाँच में जुटी पुलिस को तलाशी के दौरान जितेन्द्र के घर से एक लाख तीन हजार रुपये नकद व कुछ सोने चांदी के जेबर बरामद हुए है | जेबर व नकदी मिलने से जाँच कर रही पुलिस संशय में है |
फतेहगढ़ कोतवाल शिवशंकर शुक्ला ने बताया की जेबर व नकदी के मामले में जाँच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा |
पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया की मामले को लेकर वह खुद सक्रीय है | घटना की जाँच में खास सतर्कता बर्ती जा रही है | पुलिस बहुत जल्द मामले की तह तक जाएगी |