यूपी में 40 लाख को मिलेगी समाजवादी पेंशन, आवेदन 20 जून तक

Uncategorized

akhileshडेस्क: आम चुनाव में हार से सहमी सपा ने समाजवादी पेंशन योजना के द्वारा एक बड़े वर्ग को रिझाने की कोशिश की है। सपा सरकार गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक हर हाल में पहुंचाना चाहती है। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने समाजवादी पेंशन योजना की बुधवार को समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए लाभार्थियों से 20 जून तक आवेदन लिए जाएंगे।

मुख्य सचिव ने कहा कि इस वर्ष 40 लाख गरीब परिवारों को यह लाभ दिया जाएगा। इसमें 12 लाख अनुसूचित जाति, जनजाति, 10 लाख अल्पसंख्यक वर्ग तथा 18 लाख अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के लाभार्थी शामिल होंगे।

सितंबर 2014 तक मिलेगा धन
चयनित लाभार्थियों के खाते में अप्रैल से सितंबर 2014 तक की पेंशन प्रति माह 500 के हिसाब से 3000 रुपये अक्तूबर के पहले सप्ताह तक जरूर भेज दी जाएगी। योजना के लिए 2424 करोड़ बजट की व्यवस्था की गई है। पात्रों को ई-पेमेंट से उनके खाते में पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में पेंशन पाने वालों की सूची ग्राम स्तर पर तैयार कराकर विभागीय वेबसाइट पर डाली जाएगी।

होगा 40 लाख परिवारों को लाभ
मुख्यसचिव जावेद ने कहा कि इसके लिए मुख्य विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। लाभार्थियों के पूरे परिवार का कंप्यूटरीकृत प्रोफाइल साफ्टवेयर तैयार कराया जाएगा, जिसमें लाभार्थी परिवार को उपलब्ध कराई गई सेवाओं का विवरण बेसिक शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नियमित अपडेट करेंगे।

तीन माह में साफ्टवेयर का प्रारूप प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसी व्यवस्था की जाए कि साफ्टवेयर से 40 लाख परिवारों को उनके 6 से 14 वर्ष के बालक-बालिकाओं का स्कूल में अनिवार्य रूप से दाखिले के साथ नियमित टीकाकरण हो।

इसके साथ स्वास्थ्य परीक्षण तथा गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराने आदि की सूचना उपलब्ध कराई जाए। प्रतिवर्ष अप्रैल से जून माह तक भौतिक सत्यापन कराकर अपात्रों को हटाया जाएगा।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]