धमकी के साथ लोहिया अस्पताल में डाक्टरों व तीमारदारो के बीच मारपीट की नौबत

Uncategorized

lohiya asptalफर्रुखाबाद : शनिवार को दोपहर लोहिया अस्पताल में माँ का इलाज कराने आये एक युवक का विवाद आपातकाल बार्ड में मौजूद डाक्टर से हो गया | सुचना पर लोहिया अस्पताल के सीएमएस व अन्य डाक्टर भी मौके पर पंहुच गये | इसी बीच तीमारदार व डाक्टर के बीच मारपीट की नौबत आ गयी | मामले की सुचना पुलिस को दी गयी है | डाक्टर ने मरीज का इलाज करने से मना कर दिया |

cms lohiyaलोहिया अस्पताल के आपात कालीन वार्ड में आपातकाल चिकित्सक के रूप में हड्डी रोग के डाक्टर वी के दुवे तैनात थे |उसी दौरान थाना मेरापुर के ग्राम रसीदपुर निवासी युवक राकेश ने अपनी माँ राजकुमारी पत्नी अमरसिंह को अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया | डाक्टर ने मरीज राजकुमारी को भर्ती कर उपचार शुरू किया | उसी दौरान राजकुमारी का दूसरा पुत्र सिद्धार्थ बगल में खाली पड़े बैड पर लेट गया | इस बात पर डॉ वीके दुवे ने आपत्ति की और कहा की यंहा केवल मरीज ही लेटते है | इस बात पर युवक सिद्धार्थ डाक्टर से विवाद करने लगा |
मामले की सुचना डाक्टर ने अधिकारियो को दी | कुछ समय के बाद सीएमएस एके मिश्रा के साथ सर्जन कमलेश शर्मा व डाक्टर बीबी पुष्कर भी पहुच गये |
मौके पर भीड़ लग गयी इसी दौरान विवाद बढने पर डॉ कमलेश शर्मा ने युवक से कुछ कह दिया और युवक पर थप्पड़ चलाने का प्रयास किया | लेकिन मौके पर मौजूद लोगो ने मामले को रफादफा कर दिया |
युवक सिद्धार्थ ने बताया की माँ के पास पड़े बैड पर मै इस लिए लेट गया था की उसकी भी तबियत खराब थी | डाक्टर से मैंने कहा की मेरी तवियत ठीक नही है कुछ देर बाद हट जाऊंगा | लेकिन डाक्टर नही माने और उस पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिस पर विवाद की स्थिति बनी है | युवक ने मामले की शिकायत डीएम से करने की बात कही | वही डाक्टर वीके दुवे ने बताया की युवक ने उसे अस्पताल के बाहर देख लेने की धमकी दी है मामले के सम्बन्ध में फोन से शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह को अवगत कराया है |