चुनाव ड्यूटी के दौरान शिक्षा मित्र की मौत पर मुआवजे की माग

Uncategorized

Shiksha Mitra BLOफर्रुखाबाद: 24 अप्रैल को हुए मतदान के दिन एक शिक्षा मित्र की मौत के बाद उसके परिजनों को सहायता दिलाने के लिए शिक्षा मित्रो का एक दल जिलाधिकारी पवन कुमार से मिला| शिक्षा मित्रो ने चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मी की मौत पर नियमानुसार दिए जाने वाले मुआवजे की माग की है| जिलाधिकारी पवन कुमार ने अग्रिम कार्यवाही का भरोसा दिलाया है| वहीँ एक अन्य शिक्षा मित्र की बीएलओ ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में बर्खास्तगी की कार्यवाही रोकने की भी मांग की गयी|

जगदीश प्रसाद शिक्षा मित्र प्राइमरी पाठशाला बबना विकास खण्ड नवाबगंज मतदान के दिन बीएलओ ड्यूटी पर तैनात थे| अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी और उन्हें लखनऊ पीजीआई भेजा गया जहाँ उनकी मौत हो गयी| मृतक जगदीश के पांच छोटे छोटे बच्चे है| आज मृतक की पत्नी और बच्चो के साथ शिक्षा मित्रो का एक दल पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए मांग करने जिलाधिकारी के पास गया था| जहाँ जिलाधिकारी ने नियमानुसार मुआवजा दिलाने को आश्वासन दिया है|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
इसी के साथ बिना स्पष्टीकरण मांगे एक बीएलओ को चुनाव ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में बर्खास्तगी की कार्यवाही करने को एकतरफा कहते हुए शिक्षा मित्रो ने मांग की कि पीड़ित का स्पष्टीकरण माँगा जाए एवं बर्खास्तगी के आदेश को वापस लिया जाए| इस पर भी जिलाधिकारी ने नियमानुसार कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है|

माग करने वालो में सुशील दुबे, अभिषेक दीक्षित, दया तिवारी, माया बाथम, गीता बाथम, किरण यादव, प्रवेश मिश्रा, कुमुद द्विवेदी, प्रसून त्रिवेदी, श्यामदयाल गौतम, राजेश कुमार, महावीर सिंह आदि शिक्षा मित्र शामिल रहे|