चुनाव 2014: गूगल-फ़ेसबुक भी हैं मैदान में

Uncategorized

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के आम चुनावों पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं, गूगल और फ़ेसबुक की भी| भारत में 2009 में क़रीब सात करोड़ लोग इंटरनेट पर थे, जबकि 2014 में ये आँकड़ा तीन गुना से अधिक बढ़ चुका है|
bjp congress
देश में क़रीब 24 करोड़ इंटरनेट यूज़र्स हैं और ये पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में वोटर्स इंटरनेट से जुड़े हैं| इंटरनेट कंपनियों के लिए भी ये चुनाव एक महत्वपूर्ण मौक़ा है, जब वो नए यूज़र्स से चुनावी विषयों पर संवाद कर सकते हैं और अपने से जोड़ सकते हैं| सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने इस चुनाव को अपने तरीक़े से कवर करने की योजना बनाई है|
क्या है गूगल की योजना?

गूगल इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर संदीप मेनन कहते हैं, “ये पहला आम चुनाव है जिसमें इंटरनेट की एक सार्थक भूमिका होगी| हैंगआउट प्लेटफॉर्म का फ़ायदा ये है कि कई लोग एक ही वक़्त अपने नेताओं के साथ बात कर सकेंगे| इसलिए हमने इलेक्शन हैंगआउट सिरीज़ शुरू की है|”
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
गूगल ने इस लोकसभा चुनाव के लिए एक विशेष पन्ना बनाया है, जिसमें चुनाव से जुड़ी जानकारियां लोगों तक पहुचाने के लिए ज़बरदस्त ग्राफ़िक्स और तस्वीरों का प्रयोग किया गया है|

वेबसाइट ने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की जानकारी देने के लिए ‘नो योर कैंडिडेट’ फ़ीचर शुरू किया है, जिसमें इलाक़े का पिन कोड डालकर वहां के मौजूदा सांसद और उम्मीदवारों के बारे में अहम जानकारियां मिल सकती है|