सलमान ने पूरे कुनवे के साथ जुलूस निकाल किया नामांकन

Uncategorized

Salman Khurshidफर्रुखाबाद : केन्द्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने गुरुवार को शहर के मुख्य मार्ग पर चुनावी जुलुस निकाल कर नामांकन के लिये रवाना हो गये | तकरीवन दो बजे सलमान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया | जुलुस के दौरान उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद के अलावा उनके बेटे जफ़र ने भी लोगो से भेट कर वोट मांगे |

सलमान ने अपना जुलुस टाउनहाल तिराहे से शुरू किया | पैदल ही आसपास की दुकानों पर सम्पर्क करते हुये वह तिकोना से होते हुये चौक पर लोगो ने जमकर नारे बाजी के साथ सलमान का जुलुस लाल दरवाजे पर पहुचा | जहा उन्हें चुनावी रथ पर सवार किया गया | पिता पुत्र चुनावी रथ पर सवार होकर नामांकन के लिये रवाना हो गये | और नामांकन किया |

जुलुस के दौरान सलमान ने शहर के सभी वर्गों के लोगो से मुलाक़ात की और इसी दौरान वह बीजेपी नेता संजय गर्ग के पास पहुचे | संजय पहले ही अपने नेहरु रोड स्थित अपनी दुकान पर खड़े थे सलमान ने आगे बढकर संजय से हाथ जोड़कर नमस्कार किया और उनसे वोट माँगा |

जफ़र खुर्शीद ने भी युवाओ में अपनी पकड मजबूत करने के लिये कोई कसर नही छोड़ी युवा वर्ग जफ़र के साथ दिखा | सलमान ,लुईस और उनके बेटे जफ़र जुलुस में तीन टोली बनाकर चले | और जुलुस ख़त्म होने पर पिता पुत्र ने लाल दरवाजे पर गुफ्तगू की इसके बाद चुनावी रथ पर सवार हुये |

इस दौरान काग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी , नगर अध्यक्ष इकलाख खान , पुन्नी शुक्ला , जीतू मिश्रा ,डॉ. दिनेश अग्निहोत्री ,अफताब हुसैन , इस्लाम चौधरी ,लालू यादव ,सर्बेंदर सिंह ,आदि मौजूद रहे |

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी श्रीमती अंजू सिंह ने अपने पति व समर्थकों के साथ नामांकन किया।