हाइवे पर युवक की मौत, चाचा भतीजा घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद : ट्रैक्टर ट्राली से गिरे आलू के पैकेट से टकराकर बाइक खड्ड में गिरने से हरदोई के युवक की मौत हो गई। पीछे बैठे चाचा-भतीजा घायल हो गये। तीनों बाइक से नोएडा जा रहे थे।पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है और ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया |`

राजेपुर थाना क्षेत्र में बरेली हाइवे पर जैनापुर भट्ठा के सामने हरदोई थाना बेनीगंज के गांव डिघिया निवासी मुकेश यादव (20) गांव के वीरेंद्र शर्मा (19) व उनके भतीजे टीटू (14) के साथ सोमवार सुबह बाइक से नोएडा जा रहे थे। तभी सामने आलू के पैकेट लदे ट्रैक्टर-ट्राली से एक पैकेट गिर गया। पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक अचानक गिरे पैकेट से टकराने के बाद उछलकर बाइक चालक मुकेश यादव सहित सड़क के किनारे खड्ड में जा गिरी जबकि पीछे बैठे वीरेंद्र शर्मा व टीटू दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये। ग्रामीणों ने खड्ड में बाइक से दबे मुकेश को निकालकर सड़क पर लिटाया। सूचना पर पहुंची राजेपुर थाना पुलिस ने तीनों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, वहां डाक्टर ने मुकेश यादव को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

सूचना पर मुकेश के पिता रामभजन, बड़े भाई भानुप्रताप व अन्य परिजन लोहिया अस्पताल पहुंच गये। पुत्र का शव देखते ही पिता पछाड़ खाकर गिर पड़े। भाइयों का भी रो-रोक बुरा हाल हो गया। परिजनों के अनुसार मुकेश अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई भानुप्रताप व दूसरे नंबर का लंकुश यादव है।
एक बहन कुसुमा की शादी हो चुकी है। मुकेश की अभी शादी नहीं हुई थी। वह लकड़ी फर्नीचर का कारीगर था। गांव के वीरेंद्र शर्मा की नोएडा में फर्नीचर की दुकान है वह दुकान पर काम करने जा रहा था। यह लोग पहले भी बाइक द्वारा हरदोई से नोएडा जा चुके थे।