चीनी के बोरो की छल्ली गिरने से व्यापारी समेत मजदूर की मौत

Uncategorized

ACCIDENT kaimganjफर्रुखाबाद: कायमगंज: चीनी गोदाम में गिनती के दौरान बोरा खिसकने से उसमें दबकर व्यापारी समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। हादसा की खबर मिलते ही नगर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए उसके घर पर आने-जाने वालों का देर रात तक तांता लगा रहा।

[bannergarden id=”8″]
नगर क्षेत्र के मोहल्ला पाठकनगर निवासी अनिल रस्तोगी घी और चीनी के थोक व्यापारी हैं। इनकी गोदाम परमानंद मोहल्ला में है। २ानिवार को अनिल का 30 वर्षीय पुत्र विष्णु रस्तोगी पल्लेदार नरेश पुत्र छोटेलाल निवासी अताईपुर कोतवाली कायमगंज एवं विक्रम पुत्र रमेश के साथ गोदाम में चीनी के बोरा की गिनती कर रहे थे। इसी दौरान किसी तरह चीनी के बोरों की लगी छल्ली अचानक खिसक गई और इसके नीचे विष्णु रस्तोगी समेत तीनों मजदूर दब गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के दुकानदार एवं मजदूर मौके पर आ गए।
[bannergarden id=”11″]
दुकानदार एवं मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों लोगों को बाहर निकाला। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां पर व्यापारी विष्णु रस्तोगी एवं मजदूर नरेश को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे मजदूर विक्रम की हालत नाजुक होने पर उसे डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। हादसा होने की खबर जैसे ही नगर के व्यापारियों को लगी तो भारी संख्या में व्यवसायी मौके पर पहुंच गए। उधर, मौत की जानकारी होने पर व्यापारी और मजदूर के परिजनों में कोहराम मच गया। होली के रंग में भंग होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। व्यापारी के घर ढांढस बंधाने वालों का देर रात तक तांता लगा रहा।