पुत्र की राजनैतिक यात्रा को नरेंद्र सिंह ने दिखायी हरी झंडी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: किसी भी बाप के लिए वो दिन और वो पल यादगार बन जाता है जब उसका बेटा उससे बड़ा नाम कर देता है| उस पल में जो मन में उदगार पैदा होते है वे किन्ही शब्दो में नहीं आँखों में देखे और महसूस किये जा सकते है| किसी भी पिता के लिए ये ऐतिहासिक पल होते है जिसे पुत्र सृजित करता है| बिलकुल यही दृश्य उस पल देखने को मिला जब सचिन यादव ने मैराथन के बहाने हजारो युवाओ को एकत्र करके जीप पर खड़े होकर भाषण दिया और हरी झंडी दिखाने से पहले मंच से नीचे खड़े होकर मंत्री नरेंद्र सिंह ने सचिन यादव के भाषण को सुना| आँखों में चमक और चेहरे पर मुस्कान बता रही थी कि राजनैतिक मजबूरियों वश जो खुलेआम वे नहीं कह पा रहे वो काम उनका खून कर रहा है|
Sachin Mairathan1
सचिन यादव की टिकट काट रामेश्वर सिंह यादव को देने के बाद जिले में नए सियासी समीकरण खड़े होने ही थे| सचिन यादव चुनाव लड़ने का एलान कर चुके है| मुद्दा भी राजनीती के अपराधीकरण के खिलाफ जंग चुना है| जाहिर है सीधी चोट सापा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव के चुनाव पर ही हुई है| भारी संख्या में युवाओ को जुटा कर राजनैतिक ताकत का भी एहसास करा दिया है| जाहिर है कि इस मैराथन का सन्देश लखनऊ से दिल्ली तक जायेगा|
Sachin ban Criminal Politics