लखनऊ: यूपी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पूर्व नौकरी का पिटारा खोलने का पूरा मन बना लिया है। मुस्लिमों के वोट हासिल करने की कवायद पूरी करने के बाद समाजवादी पार्टी सरकार ने शिक्षा मित्रों को खुशखबरी देने की योजना बना ली है। यही वजह है कि मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 1 लाख 70 हजार शिक्षा मित्रों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है।
[bannergarden id=”8″]
अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में फैसला लिया गया है कि सूबे के परिषदीय विद्यालयों में काम करने वाले सभी शिक्षा मित्रों का समायोजन जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इन सभी शिक्षा मित्रों के समायोजन के लिए नई नियमावली भी बनाने का आदेश दिया है। इसे एक हफ्ते में तैयार कर लिया जाएगा और उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि अखिलेश सरकार ने इस फैसले को चुनावी पासे के रूप में इस्तेमाल करने का मन बनाया है, इसलिए शायद इसका शासनादेश भी आचार संहिता लागू होने से पहले आ सकता है।[bannergarden id=”11″]
[bannergarden id=”17″]