फर्रुखाबाद। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि अनिल मिश्रा ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा फर्रुखाबाद की गंगा जमुनी तहजीब को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा ही एक प्रयास उस समय हुआ था जब विदेश मंत्री जाकिर हुसैन ट्रस्ट के मैदान में एजूकेशनल मूवमेंट सोसायटी के बैनर तले सोसायटी द्वारा सम्मानित किए गए मेधावी छात्र-छात्राओं को सोलर लाइटें वितरित कर रहे थे। मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि सोसायटी द्वारा बनाई गई लिस्ट के आधार पर विदेश मंत्री ने सोलर लाइटें बांटी हैं। इनमें वे ही बच्चे शामिल रहे जिनको सोसायटी ने अपने कार्यक्रम में सम्मानित किया था। ऐसे में वर्ग विशेष अथवा समुदाय विशेष कोई सरोकार ही नहीं है। हिन्दू जागरण मंच के राघवदत्त मिश्रा कुछ राष्ट्रीय राजनैतिक दलों की प्रेरणा पर कार्यक्रम में गदर काटने आए थे। उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद की जनता से अपील करना चाहता हूॅ कि वह किसी प्रकार से बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि किसी भी कांग्रेसी ने राघवदत्त मिश्रा के साथ मारपीट नहीं की। विदेश मंत्री पर कायम मुकदमे के बारे में पूछे जाने पर अनिल मिश्रा ने जानकारी होने से मना कर दिया। इस मौके पर पीएन सक्सेना आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]