अमेठी। यूपी के अमेठी से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार माने जा रहे कुमार विश्वास का विरोध शुरू हो गया है। यूपी में लोकसभा चुनाव का आगाज आज कुमार विश्वास की अमेठी रैली से हो रहा था। अमेठी में आम आदमी पार्टी की रैली के दौरान जब कुमार विश्वास मंच से भाषण दे रहे थे, तब रैली में मौजूद लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध करने वालों में से कई ने टोपी पहन रखी थी।
[bannergarden id=”8″]
विरोध करने वालों ने रैली से ही कुमार विश्वास को काले झंडे दिखाए और कुमार विश्वास के खिलाफ नारेबाजी की। रैली में मौजूद प्रदर्शनकारी कुमार विश्वास वापस जाओ के नारे लगा रहे थे। जैसे ही मीडिया के कैमरे इस विरोध प्रदर्शन की तरफ घूमे, रैली में मौजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सतर्क हो गए। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारियों से काले झंडे छीन लिए और मौके पर ही उन्हें जला डाला। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद भीड़ संयत रही और किसी तरह की अफरातफरी नहीं मची।
[bannergarden id=”17″]
विरोध प्रदर्शन के बावजूद कुमार विश्वास का मंच से भाषण जारी रहा और उन्होंने कहा कि इन विरोध प्रदर्शनों से वो डरने वाले नहीं हैं। रैली के पहले और रैली के दौरान विरोध प्रदर्शन पर कुमार विश्वास ने कहा कि उनका जितना ज्यादा विरोध होगा अमेठी में आम आदमी पार्टी को उतने ही वोट मिलेंगे।
[bannergarden id=”11″]