रंगे हाथो दबोचा गया अलवर, आवास विकास में 3 दिन में आधा दर्जन मोटरसाइकिल साफ़

Uncategorized

MOTOR CYCLE CHOR FARRUKHABADफर्रूखाबाद: जिले के सबसे व्यस्ततम इलाका| अस्प्तालों की मंडी होने के कारण जनपद के आसपास के इलाको के लोगो का दिन भर आना जाना होता है| मगर पुलिस व्यवस्था के नाम पर एक मात्र मेमोरियल हॉस्पिटल में पुलिस चौकी| दोपहिया वाहनो की चोरी का रिकॉर्ड बना चुका ये इलाका न तो पुलिस के लिए मुफीद है और न ही जनता के लिए| ऊपर से बड़े साहब का तुर्रा ये कि ‘अपराध बढ़ रहे है तो क्या वे अपने साथ अपराधी लाये थे’ सरकार और उनके हुक्मरानो दोनों पर सवालिया निशाँ लगाते ही है| तीन दिन में 6 वी मोटरसाइकिल चोरी हो ही गयी थी अगर चोर रेंज हाथ पकड़ न जाता|

[bannergarden id=”8″]
आवास विकास में दो घंटे में दूसरी मोटर साइकिल चोरी होते होते बच गयी| डॉ आर के सिंह यहाँ आये एक मरीज का तीमारदार अपनी मोटर साइकिल की चोरी की रिपोर्ट लिखा तक न पाया था कि बगल के डॉ जोएल नर्सिंग होम के सामने एक मोटर साइकिल चुराते चोर दबोच लिया गया| अलवर पुत्र महावीर निवासी सिविल लाइन्स को मनोज दुबे निवासी गदनपुर तुर्रा की मोटर साइकिल में चावी लगाते समय ही दबोच लिया गया| जमकर पिटाई करने के बाद परेशान पुलिस को सौप दिया गया|
[bannergarden id=”11″]

आवास विकास में बुधवार को तीन, गुरूवार को अवनीश परमार की और आज शुक्रवार को 1 चोरी हो गयी और एक चोरी होते होते मोटर साइकिल बच गयी| सट्टा, स्मैक पर पुलिस बयान देती है कि ये कारोबार बंद नहीं हो सकता| चोरी और लूट रोक लेना उसके बस की बात नहीं| इसीलिए अब हर जगह “अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करे” हर जगह लिखवाया जा रहा है|
[bannergarden id=”17″]