लखनऊ: प्रदेश सरकार ने डेढ़ इश्किया और बुलेट राजा फिल्म पर मेहरबानी दिखाते हुए एक-एक करोड़ रुपये अनुदान देने का निर्णय किया है। प्रमुख सचिव सूचना सदाकांत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई फिल्म बंधु की बैठक में यह निर्णय किया गया। राज्य सरकार ने इन दोनों फिल्मों को अनुदान देने पर उस समय मेहरबानी दिखाई जब सिने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित सैफई महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचने वाली थी। माधुरी ने डेढ़ इश्किया फिल्म में अहम किरदार निभाया है।
[bannergarden id=”8″]
सूबे में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए लागत का 25 प्रतिशत या एक करोड़ रुपये अनुदान देने की व्यवस्था है। यूपी में डेढ़ इश्किया फिल्म की शूटिंग 90 प्रतिशत और बुलेट राजा की 75 फीसदी हुई है। डेढ़ इश्किया फिल्म के निर्माण पर 23 करोड़ व बुलेट राजा पर 52 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। विभागीय अधिकारी तर्क देते हैं कि निर्माण लागत का यदि 25 प्रतिशत दिया जाता तो वह काफी अधिक हो जाता।
[bannergarden id=”11″]
इसलिए एक-एक करोड़ रुपये अनुदान देने का निर्णय किया गया है। अधिकारी यह भी तर्क देते हैं कि फिल्मों को अनुदान देने या फिर शूटिंग की सुविधा बेहतर कराने पर राज्य में फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
[bannergarden id=”17″]