Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedडीएम की समीक्षा बैठक- आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में बजट 14 लाख खर्च...

डीएम की समीक्षा बैठक- आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में बजट 14 लाख खर्च प्रगति शून्य

फर्रुखाबाद: जिले की मासिक प्रगति बैठक में डीएम ने विभागो की कमियां पकड़ अधिकारियो के जमकर पेच कैसे| बिजली विभाग के अफसरो के नदारद रहने पर फोन कर बुलाया गया| निर्माण विभाग से संबंधित आंकड़े देख डीएम का दिमाग चकरा गया| बजट पूरा खर्च और प्रगति शून्य देख डीएम चौक गए| जबाब देने के लिए जब संबंधित अधिकारियो से पूछा गया तो लिखने में गलती बताकर जान बचायी|
DM MEETING
अपराह कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिाकरी सभी विभागो की मासिक प्रगति रिपोर्ट की बैठक कर रहे थे| लोहिया ग्रामो में कार्यो को अब तक अपूर्ण देख क्लास लगा दी| पी डब्लू डी ने अपने प्रगति आख्या में बजट पूरा खर्च और प्रगति शून्य दिखा रखी थी| इस पर डीएम ने आँखे तरेरी तो अधिकारी बोले कि डिटेल भरना भूल गए| सी एम् ओ ने बताया कि 4 केंद्र बनने थे वे बन रहे है| अनागनबाड़ी केन्द्रो के निर्माण के लिए आये 14 लाख का खर्च पूरा और प्रगति शून्य दिखाने पर राजेश वर्मा ने सफाई दी कि तीन केंद्र पूर्ण हो गए है एक में कुछ काम चल रहा है| कागजो पर प्रगति शून्य गलती से लिख गयी है| बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार को तत्काल पथ्य पुस्तको के भुगतान के लिए निर्देशित किया| जिला समाज कल्याण अधिकारी लवली मिश्रा को शीघ्र अवशेष पेंशनों को खातो में भेजने के लिए निर्देशित किया गया|

[bannergarden id=”8″]
कुल मिलाकर आधे अधूरे कागजो को लेकर डीएम के सामने प्रस्तुत करना अधिकारियो को भारी पड़ा| जिलाधिकारी ने सभागार मीटिंग में जमकर डांट पिलायी| बैठक में मुख्या विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, जिला विकास अधिाकरी प्रह्लाद सिंह, परियोजना निदेशक दयाराम विश्कर्मा, मुख्या चिकित्सा अधिाकरी डॉ राकेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे|
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments