JNINEWS की खबर का असर- टीईटी के लिए सात जनवरी से करें आवेदन

Uncategorized

uptetफर्रुखाबाद:टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) के लिए विज्ञापन सात जनवरी को जारी होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 21 जनवरी तक निर्धारित की गई है। परीक्षा कार्यक्रम को शासन ने मंजूरी दे दी है। पूर्व में टीईटी का परीक्षा कार्यक्रम 10 दिसंबर से तैयार किया गया था। जेएनआई न्यूज़ ने सबसे पहले इस खबर का प्रकाशन किया था कि सचिव के आदेश के बाद भी अब तक विगयापन का प्रकाशन नहीं हुआ है|

[bannergarden id=”8″]
उस समय एनआईसी ने परीक्षा कराने में असमर्थता जताई थी। इसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा का नया प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा था, जिसे शुक्रवार को शासन ने मंजूर कर लिया।
[bannergarden id=”11″]
नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण 21 से 28 जनवरी तक होंगे। उसके बाद 31 जनवरी तक गलत आवेदन करने वालों को संशोधन का समय दिया जाएगा। परीक्षा 22-23 फरवरी को होगी। रिजल्ट 27 मार्च को जारी किया जाएगा और 29 मार्च तक प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इसी बीच 25 फरवरी को ऑनलाइन आंसर की जारी कर दी जाएगी। इस पर 28 फरवरी तक आपत्तियां मांगी जाएंगी। संशोधित आंसर की 10 मार्च तक जारी कर दी जाएगी।
[bannergarden id=”17″]