लखनऊ। वाहन चेकिंग के दौरान कल राजधानी के काकोरी क्षेत्र के छंददोइया तिराहे पर चेकिंग अभियान के दौरान राज्यमंत्री, होमगार्ड नरेंद्र सिंह यादव की सफारी (यूपी 32 एफ 2400) से कार्बाइन बरामद की गई। पुलिस ने गाड़ी को सीज कर दिया है और चालक को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पुलिस के अनुसार सफारी गाड़ी को फैजाबाद के टिकरी गांव का अभय प्रताप सिंह चला रहा था। मंत्री गाड़ी में मौजूद नहीं थे। गाड़ी में मिली कार्बाइन का लाइसेंस न दिखा पाने पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ काकोरी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ड्राइवर जब कार्बाइन के साथ पकड़ा गया तो उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए बताया कि राज्यमंत्री का गनर बीमार चल रहा है, वह गनर को कार्बाइन देने जा रहा है।
पुलिस की गांधीगिरी
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने मोहनलालगंज की सांसद सुशीला सरोज की गाड़ी को रोका। गाड़ी में सांसद भी मौजूद थी। उनके सभी कागजात दुरुस्त थे। गाड़ी में भी कोई कमी नहीं थी। पुलिस ने सांसद को पांच टॉफिया देकर उनकी गाड़ी को जाने दिया।