फर्रुखाबाद: नगर के तिकोना चौकी के पास एक फोटोग्राफर की दूकान के ताले तोड़ दूकान का सारा सामान लूट लेने का आरोप फोटोग्राफर ने हिन्दू जागरण मंच के नेता राघव दत्त मिश्रा और रामजी मिश्रा पर लगाया है| वहीँ राघव का कहना है कि उन्होंने दूकान खरीद ली थी और फोटोग्राफर दूकान खाली नहीं कर रहा था| वे पहले उसकी दूकान के ताले तोड़ अपने डाल चुके थे| मगर दुकानदार ने फिर अपने ताले डाल लिए| चूँकि दुकान अब उनकी है लिहाजा उन्होंने कब्ज़ा ले लिया है|
मोहल्ला सूफी खान निवासी विनोद कुमार शाक्य पुत्र छेदालाल शाक्य ने भुवनेश सक्सेना से 17 साल पहले दूकान किराये पर ली थी| विनोद फ़ोटो स्टूडिओ के मालिक विनोद शाक्य का कहना है कि वो दूकान का नियमित प्रतिमाह 200 रुपया महीना किराया देता है| आज दिन दहाड़े चौकी के सामने राघव दत्त ने दूकान का ताला तोड़ काउंटर, कैमरा, इन्वेर्टर आदि सभी सामान निकाल लिया और दूकान पर अपना ताला डाल लिया| विनोद ने लूट/चोरी का मुकदमा लिखाने के लिए राघव दत्ता मिश्रा और रामजी मिश्रा के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कोतवाली में तहरीर दी है| विनोद का कहना है कि राघव ने 100 रुपये के स्टाम्प पर भुवनेश से एक एग्रीमेंट कर लिया है और अभी तक कोई बैनामा भी नहीं है| सपा नेता उस्मान खान और महताब खान विनोद की पैरवी में कोतवाली पहुचे| वही राघव दत्त मिश्रा का कहना है कि उन्होंने दूकान खरीद ली है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]