फर्रुखाबाद महोत्सव- कवि, पत्रकार और पर्यावरण सम्मेलन सम्पन्न

Uncategorized

Farrukhabad Mahotsava3फर्रुखाबाद: महोत्सव के पहले दिन उदघाटन के सायंकालीन सत्र में गुरूवार को देर रत तक मुशायरा और कवि सम्मेलन चला| कवि सम्मेलन में मैनपुरी से कमल सक्सेना, बलराम श्रीवास्तव, जयंत पाण्डेय, दिल्ली के पवन दीक्षित, मुरादाबाद के शरीफ भारतीय, स्थानीय गरिमा पाण्डेय, ग्वालियर से मदन मोहन दानिश में रचनाये पढ़ी एवं अध्यक्षता हिंदी संस्थान के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने की| इस मौके पर डीएम पवन कुमार ने भी काव्य पाठ कर सुनाया- “एक मोहब्बत की चादर को कितने चूहे कुतर गए”|

Farrukhabad Mahostava2
Farrukhabad Mahostava1
शुक्रवार दूसरे दिन सुबह की पाली में पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न हुआ| पत्रकार सम्मेलन में पूर्व पत्रकार महेश चन्द्र अवस्थी “दादू भाई” को सम्मानित किया गया| इस मौके पर सत्यमोहन पाण्डेय, सत्यमोहन पाण्डेय, विनय कुशवाहा, ओमप्रकाश मट्टलू, रोबिन कपूर, मोहन लाल गौर, उपकार मणि, राजेश निराला, अजीत अग्निहोत्री, वेदपाल सिंह, यदुनंदन लाल गोस्वामी, सीपू तिवारी, अंशुल गंगवार योगेन्द्र यादव, धीरज अग्निहोत्री, और संतोष प्रजापति ने प्रतिभाग किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यमोहन पाण्डेय ने एवं मंच सञ्चालन पूर्ण चन्द्र मिश्रा ने किया| पत्रकार सम्मेलन को सर्वेन्द्र अवस्थी इंदू आयोजित कराया| मुख्य अतिथि लखनऊ के पत्रकार पदमकांत शर्मा रहे| सभी को सम्मानित भी किया गया| उसके बाद वन एवं पर्यावरण गोष्ठी सम्पन्न हुई|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]