पूर्व सैनिकों ने 15 दिसम्बर को विजय दिवस मनाने की बनायी रणनीति

Uncategorized

FARRUKHABAD : 1971 की भारत पाक युद्ध की ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष में 15 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप में मनाये जाने के लिए पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने रणनीति बनायी।ex sarvice man

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष एम पी सिंह ने सभी पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे। इसके अलावा कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी गयी। मण्डल अध्यक्षों को उनके क्षेत्र के पूर्व सैनिकों को पत्रक वितरण करने व उन्हें इस ऐतिहासिक विजय दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर एमपी सिंह ने की।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

पूर्व सूबेदार मेजर जयसिंह यादव ने विजय दिवस में ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने के लिए सभी उपस्थित सदस्यों से अनुरोध किया। कैप्टन आर पी अग्निहोत्री, कैप्टन आर के चौहान, जयसिंह यादव, ओमप्रकाश कटियार, चन्द्रप्रकाश मिश्र, काशीप्रसाद पाल, जागेश्वर सिंह, फूल सिंह, रघुवर दयाल कनौजिया, रामचरन, अमर सिंह, देवेश भदौरिया आदि पूर्व सैनिकों ने बैठक में भाग लिया।