FARRUKHABAD : अपराधियों के इरादे इतने मजबूत हैं कि उन्हें पुलिस का किसी तरह का खौफ ही नहीं रह गया है। फर्रुखाबाद में कोतवाली फतेहगढ़ के सामने सपा नेता राघव मिश्रा के घर पर सशस्त्र लुटेरों ने धावा बोल दिया। सपा नेता के जाग जाने पर उनकी बदमाशों से भिडंत हुई। एक बदमाश पकड़ा गया। पर बदमाश लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची है और पकडे गए बदमाश को लेकर छापेमारी कर रही है।
इस बार तो बदमाशों ने हद कर दी। फतेहगढ़ कोतवाली के सामने गोला कोहना मोहल्ले में कभी बसपाई रहे सपा नेता राघव मिश्रा का घर है। बीती रात ढाई बजे के लगभग बदमाश उनके घर का टाला तोड़कर घर में घुसे और अलमारियों के ताले तोड़कर नकदी और जेवर बाँध लिए। इसी बीच सपा नेता जाग गए और उन्हों फोन कर अपने भाइयों को भी बुला लिया। बदमाशों से उनकी भिडंत हो गई। सपा नेता ने भाइयों की मदद लेकर एक बदमाश को पकड़ लिया। राघव मिश्रा ने बताया कि पकड़ा \गया बदमाश भ्रमित करने वाली जानकारी देता रहा। उनके घर में एक दरवाजे में ताला लगा था। इसलिए बदमाश समझे होंगे कि घर अकेला है और यही जानकार वे घर में घुसे होंगे। श्री मिश्रा ने बताया कि एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक राम भवन चौरसिया ने बताया कि जल्द ही अन्य बदमाश पकड़ में आ जायेंगे। क्राइम ब्रांच काम में जुट गई है।
फतेहगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार रात करीब 2 बजें घर में अपरिचित लोगों की बात चीत सुन जब राघव कमरे से बाहर निकलने को हुये तो बाहर से कुंड़ी बंद होने पर उन्हे घर में बदमाशों के मौजूद होने का अंदेशा हुया। राघव ने पड़ोस में ही रहने वाले बड़े भाई प्रमोद मिश्रा को फोन पर जानकारी दी। प्रमोद तुरंत ही दौड़ते हुये अपनी पत्नी के साथ राघव के घर पहुंचे। वहां मौजूद एक बदमाश ने प्रमोद की पत्नी पर तमंचा तानते हुये उन्हे खामोश रहने की धमकी दी और उनके थप्पड़ मार दिया। मौका देखकर प्रमोद ने बल्ला बदमाश के हाथ पर मारा तमंचा गिर जाने पर प्रमोद ने बदमाश को दबोच लिया और बाद में परिजनो ने बदमाश की जमकर पिटाई की। पूछ ताछ किये जाने पर बदमाश ने अपना नाम विनोद यादव थाना नबाबगंज के ग्राम वरतल का रहने वाला बताया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बीते तीन वर्ष पूर्व मलिकपुर के निकट लूट के बाद हत्या करने के मामले में विनोद यादव पुत्र रामस्वरूप यादव तीन साल जेल में रहकर बीते धनतेरस को ही छूटा था और पुनः कोतवाली पुलिस को चुनौती देकर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया।
तलाशी मे विनोद के पास 315 बोर के चार कारतूस लूटी गई चैन, अगूठी, पैडिंल व पेचकस वरामद हुआ। सपा नेता राघव की घटियाघाट पुलिस चैकी के निकट मिठाई की दुकान है, वह ठेकेदारी भी करते है। राघव मिश्रा ने बताया कि बदमाश उनकी व भाई पवन की पत्नी के करीब 20 लाख रूपये कीमती जेबरात व 1 लाख 73 हजार रूपये ले गये है। मालुम हो कि राघव का एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ है और वह पूर्व काबीना मंत्री अन्नंत कुमार मिश्र अन्टूं के खास सर्मथक रहे है।
दोपहर बाद सपा नेता राघव मिश्रा ने कोतवाली फतेहगढ़ को लिखित रूप से तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी विनोद पुत्र रामस्वरूप यादव निवासी नबावगंज बरतल के अलावा रामपाल निवासी बनपाई सकवाई मोहम्मदाबाद के साथ-साथ एक अन्य नारायण पर मुकदमा पंजीकृत किया है। फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।