हफिंगटन पोस्ट ने सोनिया का नाम हटाया

Uncategorized

Sonia Gandhiनई दिल्ली। विश्व के 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम शामिल किए जाने पर उठे विवाद के बाद हफिंगटन पोस्ट ने माफी मांग ली है। हफिंगटन पोस्ट ने इस सूची से अब सोनिया का नाम हटा लिया है। इस खबर पर कांग्रेस की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई थी। हफिंगटन पोस्ट का कहना है कि सोनिया का नाम किसी और वेबसाइट से लिया गया था और हमारे एडिटर इसका आकलन नहीं कर पाए।

वेबसाइट ने इस पर सफाई देते हुए एडिटर्स नोट में लिखा है कि सोनिया गांधी और कतर के पूर्व अमीर हामिद बिन खलीफा अल थानी का नाम लिस्ट से हटा दिया गया है। इस लिस्ट में सोनिया गांधी का नाम एक थर्ड पार्टी वेबसाइट की लिस्टिंग के आधार पर शामिल किया गया था जो सवालों के घेरे में आ गई है। हमारे एडिटर इस तथ्य की पुष्टि नहीं कर पाए कि सोनिया गांधी की संपत्ति कितनी है। इसलिए हमने उनका नाम हटा दिया है।

हफिंगटन पोस्ट वेबसाइट ने दावा किया था कि यूपीए की चेयरपर्सन गांधी की कुल संपत्ति 90 हजार करोड़ की है। यही वजह है कि वेबसाइट ने सोनिया को दुनिया के 20 धनकुबेर राजनेताओं की सूची में 12वें नंबर पर रखा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वेबसाइट ने सोनिया को इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से ज्यादा अमीर बताया। 2009 में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के वक्त सोनिया ने हलफनामा दिया था कि न तो भारत में उनके पास अपना घर है और न कार लेकिन इटली में उनका पुश्तैनी मकान जरूर है जिसकी कीमत तकरीबन 18 लाख है।

शपथपत्र के मुताबिक सोनिया के पास 1.38 करोड़ की संपत्ति है जिनमें 75 हजार नकद, 28.61 लाख की बैंक डिपोजिट शामिल हैं। उनके पास 20 लाख के म्यूचुअल फंड और 12 लाख के आरबीआई के बांड हैं। 1 लाख 99 हजार पोस्ट ऑफिस में जमा है जबकि 24.88 लाख पीपीएफ में जमा हैं।