FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजपूत रेजीमेंट में 3 से 7 दिसम्बर तक होने वाली सैनिकों की भर्ती के लिए आने वाले हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों की व्यवस्था के बारे में बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस बार सर्दी का मौसम है, अभ्यर्थियों के रुकने की उचित व्यवस्था की जाये। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए चौराहों, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर काउंटर लगाया जाये। जहां पर दो दो सिपाही व दो दो प्राइवेट कर्मी जानकारी देने के लिए तैयार रहेंगे।
उन्होंने अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए चयनित किये गये कालेजों के बारे में बताया कि सुविधा की दृष्टि से अभ्यर्थी बद्री विशाल कालेज, रामानंद इंटर कालेज, रस्तोगी इंटर कालेज, महाराजा हरिश्चन्द्र बीएड कालेज, एमआईसी फतेहगढ, क्रिश्चियन कालेज, जीजीआईसी फतेहगढ़, जीआईसी फतेहगढ़ कालेजों में रुक सकते हैं। अभ्यर्थियों के रुकने के लिए कुल 10 स्कूल चयनित किये गये हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं बैठक में पहुंचे डीएन डिग्री कालेज के प्राचार्य ने जिलाधिकारी से कहा कि उनके कालेज में इग्नू की परीक्षा चल रही है। जिससे उनके कालेज में अभ्यर्थी नहीं ठहर सकेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन के अलावा चौराहों पर लगाये गये काउंटरों पर दो सिपाही व दो प्राइवेट अधिकारी इस बात की अभ्यर्थियों को जानकारी देंगे कि किस जिले की भर्ती कब होगी। इसके साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा पूछी गयी सारी जानकारी इन्हीं टेबिलों पर दी जायेगी।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सारी व्यवस्था 2 दिसम्बर को ही सुनिश्चित कर ली जाये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आर पी पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, जीआरपी थानाध्यक्ष, कर्नल परविंदर सिंह, लेफ्टिनेंट विवेक कुमार, सूबेदार मेजर डी राजू, नायब सूबेदार सुभाष आदि लोग मौजूद रहे।