लखनऊ। वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 31 वां दीक्षांत समारोह आज विवाद की भेंट चढ़ गया। नौ स्वर्ण पदक जीतने वाले छात्र आचार्य के सुमन चंद्र पंत ने गाउन पहनने से इन्कार किया। उसको मंच के उतारा गया, विरोध में चार और छात्रों ने मंच छोड़ा। समारोह स्थल पर जमकर नारेबाजी हो रही हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
राज्यपाल बीएल जोशी इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि हैं। राज्यपाल को अध्यक्षीय भाषण देना है जबकि न्यायमूर्ति मुकुंद काम दीक्षांत भाषण देंगे। इस समारोह में 2013 परीक्षा के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधि तथा मेधावियों को पदक देने की स्वीकृति है। समारोह में 51 शोध छात्रों को पीएचडी तथा 30 विद्यार्थियों को 51 पदक मिलेंगे। गोल्ड मेडल पाने वालों में तीन छात्राएं व एक मुस्लिम भी हैं। इनके साथ 38198 को शास्त्री-आचार्य की उपाधि दी जाएगी।
गौरतलब है कि आचार्य के सुमन चंद्र पंत ने कल ही गाउन का विरोध किया था और उन्होंने धोती-कुर्ता पहनने की मांग रखी थी।