KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : प्रशासनिक अधिकारियों के सामने सब कुछ विगत चार वर्ष से ठीक-ठाक बताने की बात रेलवे स्टेशन अधीक्षक कह रहे थे,उसी समय एक पीडि़त महिला ने प्लेट फार्म पर ही कान के कुंडल नोचने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से मदद एवं घटना का खुलासा करने की गुहार लगाई।
गत रात एसडीएम प्रहलाद सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी ए०के० रावत सरकारी अस्पताल कायमगंज पहुंचे। जहां उन्होंने लेबर रूम में प्रसूताओं से सुविधा तथा दवा के बारे में पूछा। इस पर वहां मौजूद प्रसूता थाना नबाबगंज गांव अरियारा निवासी लालता देवी पत्नी वेदप्रकाश ने बेहिचक कहा कि साब डिलीवरी के नाम पर उससे सात सौ रूपये नकद बसूले गये हैं और दवाईंयां भी बाहर ख्ुाले मेडिकल स्टोर से लानी पड़ी हैं। यहां पहुंचे अधिकारियों ने अस्पताल अधीक्षक से कहा कि जो रैन बसेरा भवन जनता के लिए बनवाया गया है इस पर तुम्हारे अधीन कार्यरत अस्पताल कर्मचारी अवैध कब्जा किये हुए हैं। इस सम्बन्ध में मुझे कब्जा हटवाने के लिए तीसरी बार कहना पड़ रहा है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसके तुरन्त बाद अधिकारियों का अमला कायमगंज रेवले स्टेशन पर पहुंचा जहां उन्होंने सहायक स्टेशन अधीक्षक के०डी०दीक्षित से उनके कक्ष में वार्ता की पूछा कि रात्रि को किस समय कौन सी टे्रन आती और जाती है। उन्होंने दीक्षित से पूछा कि आपके स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर जेब कतरी,चैन स्नेचिंग जैसी बारदातों के अलावा अराजकता तो नहीं होती है। इस पर सहज भाव से सहायक स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि पिछले चार साल से कोई भी घटना या वारदात यहां नहीं हुई है।
स्टेशन अधीक्षक कक्ष से निकल कर दोनों अधिकारी जैसे ही जीआरपी चौकी के पास पहुंचे उसी समय रूंधे गले और डबडबाई आंखों से परेशान एक महिला जिसने अपने नाम सीमा पति का नाम हरपाल निवासी थाना नबाबगंज ग्राम पहाड़पुर अटसैनी बताया वहां आयी और कहा कि मैं अपने परिवार के साथ मथुरा जाने के लिए स्टेशन आयी थी मेरे पति ट्रेन के डिब्बे में चढ़ गये मैं भीड़ में चढऩे का प्रयास कर रही थी। उसी समय किसी शातिर महिला ने मेरे कान से सोने का एक कुन्डल नोंच लिया। मेरी चीख पुकार सुनकर मेरे पति भी नीचे उतर आये। जिसके कारण मेरी ट्रेन भी छूट गई। मैंने उसी समय घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर व जीआरपी पुलिस को दी थी लेकिन मेरी बात पर कोई गौर नहीं किया गया। उसका कहना था कि मेरा कुन्डल चोर से बरामद कराने के साथ ही इसकी जांच कर चोर के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।