एसडीएम व तहसीलदार ने बूथ लेबिल अधिकारियों की बैठक कर रजिस्टरों को जांचा

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : एसडीएम कायमगंज व तहसीलदार कायमगंज ने तहसील सभागार में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के बूथ लेबिल कर्मचारियों और अधिकारियों को बुलाकर उनके रजिस्टरों की बीरीकी से जांच की और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिये। इस दौरान अधिकारीयों ने रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण किया.sdm kaimganj copy

उपजिलाधिकारी कायमगंज प्रहलाद सिंह व तहसीलदार कायमगंज विनोद जोशी ने कायमगंज तहसील सभागार में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के बूथ लेबिल अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग ली। तहसील सभागार में एसडीएम द्वारा ली गयी सभी बीएलओ व बूथ लेबिल अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग में एसडीएम ने सभी बूथ लेबिल अधिकारियों के रजिस्टरों को जांचा परखा और उन्हें मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि किसी बीएलओ या बूथ लेबिल अधिकारी द्वारा इस कार्य में शिथिलता बरती गयी तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बैठक में एसडीएम ने सभी बीएलओ व बूथ लेबिल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि वह मतदाता सूची में शामिल सभी वोटरों के घर घर जाकर उनके बारे में जानकारी प्राप्त करें तथा जो व्यक्ति किसी अन्य जगह रहने के लिए चले गये है या वे व्यक्ति जो जीवित ही नहीं हैं, ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची से निकाल दें। वहीं ऐसे लोग जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उनका वोट हर हाल में बनायें और उन्हें वोट बनबाने के लिए जागरूक करें। इस दौरान एसडीएम ने जिन बीएलओ के रजिस्टरों मंे कमियां पायी गयी, उन्हें कडी फटकार भी लगाई और मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश भी दिये।