FARRUKHABAD : अपने दौरे के तीसरे दिन लोहिया अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव ने निर्माण कार्य का औपचारिक निरीक्षण किया। लेकिन मुख्य सचिव को लोहिया अस्पताल में सफाई कर रहे छोटे छोटे बच्चे दिखायी नहीं दिये। या फिर मुख्य सचिव ने जानबूझ कर उन्हें देखना नहीं चाहा।
पीडब्लूडी विभाग के मुख्य सचिव संजीव कुमार ने शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ही लोहिया अस्पताल में कुछ बाल मजदूरों द्वारा सफाई कर कूड़ा रिक्शे में भरा जा रहा था। लेकिन सचिव उनके पास से गुजर गये और उन्होंने कूड़ा भर रहे इन बच्चों से हकीकत नहीं जाननी चाही।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
विदित हो कि कूड़ा भरने वाले इन बच्चों को लोहिया अस्पताल में तैनात सफाई कर्मियों द्वारा कुछ रुपये देकर लाया जाता है। जिनसे लोहिया अस्पताल में झाड़ू पोंछा करवाने के अलावा कूड़े के ढेरों को रिक्शे में भरकर डलवाया जाता है। जिसे न ही लोहिया अस्पताल के सीएमएस देख रहे हैं और न ही जिम्मेदार अन्य अधिकारी। पढ़ने लिखने की इस उम्र में बच्चों का भविष्य लोहिया अस्पताल के कूड़े में गुम होता दिखायी दे रहा है।