फर्रुखाबाद: माहौल निकाह का था जो बाद में अखाड़े में तब्दील हो गया| निकाह वाले घर की छत पर घराती बाराती जुए का फड़ जमाये थे| एक लड़की ने टोक दिया तो लडको ने उसे छत पर धकेल दिया और सर फोड़ दिया| फिर क्या था देखते ही देखते दो पक्ष भीड़ गए और मामला कोतवाली में पहुच गया| कोतवाली में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर खूब तीरंदाजी की और बदले में कोतवाल साहब ने भी पुलिसिया दोहे सुनाये तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ| पुलिस ने इस मामले में एक को हवालात की हवा खिला दी|
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इस्माइलगंज सानी में मस्जिद के निकट नसीमा की बेटी की बरात आई थी| घर में निकाह की तयारी चल रही थी तो रिश्तेदारी में आये युवक घर की छत पर मनोरंजन के तौर पर ताश की गड्डी के साथ राजा पुत्र मो इरशाद और यासीन पुत्र आजाद शरीफ पुत्र बफाती अन्य साथियो के साथ बेगम अन्दर गुल्ला बाहर कर रहे थे| इस पर दाव भी लग रहे थे| राजा की चचेरी बहन नगीना पुत्री बशीर ने जुया खेलने से मना किया तो राजा और उसके साथियो ने उसके साथ धक्का मुक्की कर दी| जिससे नगीना गिर पड़ी और उसका सर फट गया| इसके बाद लहुलुहान नगीना कोतवाली पहुची तो पुलिस ने मच्छर लोशन विक्रेता इरशाद के पुत्र राजा को पकड़ कर हवालात के अन्दर कर दिया और लड़की को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कुछ देर बाद राजा के पिता इरशाद माँ शाजीदा कोतवाली आ धमके| इसी दौरान घायल नगीना भी इलाज करके अपनी माँ के साथ कोतवाली पहुची| फिर क्या था दोनों में जो वाक् युद्ध हुआ वो कोतवाल के पुलिसिया अंदाज वाले दोहों के साथ ही समाप्त हुआ|