FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार व पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने जनपद के समस्त थानों के थानाध्यक्षों व आतिशबाजों की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुलायी। बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि सभी आतिशबाजी थोक विक्रेताओं के यहां स्थलीय निरीक्षण करें व थोक लाइसेंस से ज्यादा तो कोई सामिग्री नहीं रख रहा है। वहीं आतिशबाजी थोक लाइसेंस धारकों को निर्देशित किया कि वह अपने यहां अग्निशामक यंत्र की समुचित व्यवस्था रखें। डीएम ने कहा कि दैमार पटाखा व पटाखों की लाइनें कोई भी फुटकर या थोक विक्रेता नहीं बेचेगा।
पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने थानाध्यक्षों से कहा कि पिछले जितने भी अवैध आतिशबाजी संचालक जेल भेजे गये थे। उनके घरों में जाकर दबिशें दी जायें। कहीं यह लोग फिर से अवैध कारोबार को करना शुरू तो नहीं हो गये हैं। जगह बदल कर कारोबार करने वाले ऐसे आतिशबाजों के खिलाफ कार्यवाही की जाये।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
थानाध्यक्ष थोक दुकानों पर जाकर चेक करें कि लाइसेंस के आधार पर ही माल है या उससे ज्यादा तो नहीं। जो लोग लाइसेंस से अधिक माल का स्टाक किये हुए हैं उनके विरुद्व तत्काल कार्यवाही की जाये। एसपी ने कहा कि अवैध आतिशबाजी की दुकानों के संचालकों का चालान कर एक दो को जल्द जेल भेजें जिससे अन्य अवैध कारोबारियों में दहशत व्याप्त हो। वहीं उन्होंने हिदायत दी कि आतिशबाजी दुकानों पर आग बुझाने के यंत्र का होना अति आवश्यक है।