फर्रुखाबाद: आज सुबह से हो रहे पुनर्मतदान में ब्लाक कमालगंज के भटपुरा मतदान केंद्र पर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने किसान यूनियन के श्रीशरन और नन्ही पंडित सहित २२ लोगों को दबोचा |
प्रत्याशियों की शामत
* जिला पंचायत सदस्य के पद पर चुनावी मैदान में कूदे रोहिताश वर्मा सहित तीन समर्थकों को पुलिस के कब्जे में|
* फतेहुल्लापुर मतदान केंद्र पर बिना पास के ही घूम रहे थे श्रीमान रोहिताश वर्मा|
फर्जी वोटिंग में तीन महिलाएं धरीं
फर्रुखाबाद: कमालगंज ब्लाक के बंथलशाहपुर एवं चौकी महमदपुर मतदान केंद्र पर बुधवार को हुए पुनर्मतदान में पुलिस एवं प्रशासन की सख्ती दिखी। वोट डालने आये लगभग एक दर्जन नाबालिग लड़कों को पकड़कर जहानगंज थाने में बैठाया गया। जबकि अवयस्क बालिकाओं को मतदान केंद्र से वापस लौटाया गया। बंथलशाहपुर मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग करने आयी तीन महिलाओं को सेक्टर मजिस्ट्रेट ने केंद्र पर ही बैठाया। कई लड़कियां आयु प्रमाण के रूप में हाईस्कूल का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के बाद ही वोट डाल सकीं।
कमालगंज ब्लाक एवं जहानगंज थाना क्षेत्र के मतदान केंद्र बंथलशाहपुर में पुनर्मतदान के दौरान पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखा। तीन महिलाएं कई बार कपड़े बदल-बदल कर फर्जी नामों से वोट डालने आयीं। शिकायत पर जोनल मजिस्ट्रेट बीएस राव ने तीनों महिलाओं को पकड़कर मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों को सौंप दिया, जिन्हें मौके पर ही बैठाये रखा गया। इसी मतदान केंद्र पर गलत आयु दर्शाकर मतदाता बने नाबालिग राजपाल, कलीम, अमित, श्रीपाल, अब्दुल रहमान, गौरव को वोट डालने का प्रयास करने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जिन्हें थाने ले जाकर बैठाया गया।
मतदान केंद्र चौकी महमदपुर पर वोट डालने आयी कई बालिकाओं को नाबालिग होने की आशंका में वापस भेजा गया। कई किशोरियों द्वारा अपना हाईस्कूल प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर आयु सत्यापित कराने के बाद ही उन्हें वोट डालने का मौका मिला। यहां भी सनी, सतेंद्र, शिवशंकर, विमल आदि नाबालिग लड़के वोट डालने का प्रयास करते पकड़े गये जिन्हें थाने में बैठाये रखा गया।