तेज रफ्तार अल्टो की टक्कर से मासूम की मौत

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : तेज रफ्तार आल्टो कार ने शादी में आये 3 वर्षीय बालक को टक्कर मार दी। परिजन उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहां डाक्टरों ने भी बालक को मृत घोषित कर दिया। कार चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने कायमगंज के वाईपास रोड पर डा0 बालगोपाल हास्पीटल के पास कार चालक को दौडाकर पकड़ लिया.parijan
मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव पपडी में विद्याराम के घर शादी में फतेहगढ़ के ग्राम घंसुआ निवासी अमरसिंह अपनी पत्नी अनीता तथा अपनी सास सूरजमती तथा परिवार के अन्य लोगों के साथ आये हुये थे। बीते दिवस विद्याराम की लडकी की बारात आयी थी। मंगलवार की सुबह यह लोग बच्चों व परिजनों के साथ घूमने के लिए खेतों की तरफ जा रहे थे तभी फर्रुखाबाद कायमगंज मार्ग पर फर्रुखाबाद की तरफ से तेज रफ्तार आल्टो कार संख्या यूपी 80 एजी 1709 ने अमर सिंह के 3 वर्षीय पुत्र रिशु को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रिशु की मौके पर ही मौत हो गयी।

इधर टक्कर लगने के बाद कार चालक मय गाडी के मौके से फरार हो गया। वहीं परिजन मृतक बालक को उठाकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये। जहां डाक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रिशु की मां अनीता बेहोश होकर नीचे गिर पडी। वहीं बालक की नानी सूरजमती रो रोकर बिलाप करने लगीं। यह देखकर अस्पताल में आये अन्य मरीजों की भारी भीड़ जमा हो गयी। बिलाप सुनते ही लोगों की आंखों से आंसू छलक उठे। अमर सिंह के दो पुत्र थे। यह बडा पुत्र रिशु और छोटा आरस है। पिता अमर सिंह तथा मां अनीता का रो रोकर बुरा हाल था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

परिजनों ने कोतवाली में पहुंचकर सूचना दी। पुलिस ने टक्कर की खबर पर पुलगालिब खां के करीब बालगोपाल हास्पीटल के पास कार चालक को मय कार के पकडकर कोतवाली ले आयी। कोतवाली में पूछतांछ के दौरान वृद्ध कार मालिक ने बताया कि वह फर्रुखाबाद के प्रतिष्ठित वकील हैं और वह अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए आगरा जा रहे थे। जैसे ही एक्सीडेन्ट की सूचना कायमगंज मुन्सिफ कोर्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अरूण यादव व सचिव अनोज सक्सेना, तहसील बार एसोसियेशन के सचिव सतेन्द्र सिंह गंगवार ने कोतवाली पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर आपसी सहमति पर समझौता करा दिया।