राजघाट पर सोनिया-मनमोहन में दिखीं दूरियां

Uncategorized

sonia-manmohanनई दिल्ली। दागियों पर अध्यादेश को लेकर कांग्रेस और सरकार में मचे घमासान की झलक आज राजघाट पर भी नजर आई। गांधी जयंती के मौके पर राजघाट पर सोनिया और मनमोहन में कुछ दूरियां नजर आईं। दोनों राजघाट पहुंचे लेकिन कोई बात नहीं की। सिर्फ एक दूसरे का अभिवादन ही किया। उधर, राहुल भी राजघाट नहीं पहुंचे जिससे सभी कयास धरे के धरे रह गए।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
दागियों पर अध्यादेश पर राहुल से मुलाकात करेंगे मनमोहन
अध्यादेश पर राहुल-मनमोहन में मतभेद की पृष्ठभूमि के बीच सबकी नजरें इस बात थी कि राजघाट पर प्रधानमंत्री मनमोहन और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी में किस तरह दुआ सलाम होगी। लेकिन कयास लगते रह गए और इसका मौका ही नहीं आया। गांधी जयंती पर मनमोहन तो राजघाट पहुंचे लेकिन राहुल नदारद रहे।

मनमोहन बोले, राहुल से पूछंगा क्यों ऐसा कहा

राहुल गांधी का खुलकर नाराजगी का इजहार और फिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नाखुशी के मद्देनजर कयास लग रहे थे कि क्या दोनों पहले की ही तरह एक दूसरे से मुलाकात करेंगे। लेकिन राहुल की गैर मौजूदगी ने इन कयासों को खत्म कर कुछ नए सवाल खड़े कर दिए। क्या राहुल मनमोहन से बच रहे हैं या फिर आज होने वाली बैठक को लेकर तैयारी में व्यस्त हैं।

बहरहाल आज 9.45 बजे मनमोहन की राहुल से मुलाकात होनी है। इस दौरान मनमोहन राहुल से अध्यादेश पर तीखे अंदाज में उनकी प्रतिक्रिया की वजह और ऐसे समय पर दिए बयान के बारे में बात करेंगे। इस मुलाकात में अध्यादेश का भविष्य भी तय हो सकता है।