लेफ्टिनेंट जनरल ने कड़ी सुरक्षा के बीच किया रेजीमेंट का निरीक्षण

Uncategorized

FARRUKHABAD : राजपूत रेजीमेंटल सेन्टर के कर्नल आफ दि रेजीमेन्ट लेफ्टिनेंट जनरल संजीव चाचरा (अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल) ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेन्टर का निरीक्षण किया। श्री चाचरा ने निरीक्षण से पहले राजपूत रेजीमेंट में बने मंदिर में गये, जहां मंदिर के प्रभारी अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल के शकर तथा डिप्टी कमांडेंट कर्नल राजेश पाणिकर ने उनका स्वागत किया। मंदिर के पुजारी सूबेदार परमानन्द नागेन्द्र ने विधिवत पूजा करवायी। जहां अधिकारियों ने सेन्टर के विकास और सम्पन्नता की मन्नत मांगी।sanjeev chachraa - rajesh panikar - rajput rejiment

कर्नल असीम टण्डन तथा कर्नल आर पी श्रीवास्तव भी दौरे में उनके साथ रहे। लेफ्टिनेंट जनरल संजीव चाचरा ने शस्त्रागार, राजपूत संग्रहालय, जसराम आडीटोरियम तथा सीएसडी का निरीक्षण किया। सीएसडी परिसर में ही उन्होंने रेजीमेंटल वस्त्रालय नाम की एक दुकान का उदघाटन भी किया जहां राजपूत की यूनीफार्म का हर सामान उपलब्ध है।sanjeev chachraa

सेन्टर कमांडर ब्रिगेडियर सजीव जेटली, डिप्टी कमांडेंट कर्नल राजेश पाणिकर, कर्नल असीम टंडन, कर्नल आर पी श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट कर्नल के शकर, सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह, मेजर विजय भदौरिया दौरे में साथ रहे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
sanjeev chachraa1सुरक्षा की दृष्टि से इस अवसर पर छावनी क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहा। सेना पुलिस, रेजीमेन्टल पुलिस, जीएमपी, तथा क्यूआरटी की टीमें मुस्तैद रहीं। कड़ी सुरक्षा के बीच दौरा सम्पन्न हो गया।sanjeev chachraa2