Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमोहम्मदाबाद में तीन मतदान केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट

मोहम्मदाबाद में तीन मतदान केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी के.धनलक्ष्मी ने कलक्ट्रेट सभागार में सेक्टर-जोनल मजिस्ट्रेट की मीटिंग के दौरान तैनाती के विषय में दिशानिर्देश जारी किये। चौथे चरण के मतदान वाले विकास खंड मोहम्मदाबाद के प्रत्येक तीन बूथों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया। क्षेत्र भ्रमण के उपरांत जिलाधिकारी ने कई मतदान केंद्रों को बदलने का भी प्रस्ताव दिया है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विकास खंड मोहम्मदाबाद में पंचायत चुनाव की व्यवस्था के लिए क्षेत्र को 15 जोन और 43 सेक्टरों में विभाजित किये जाने का निर्णय लिया है। जिला विकास अधिकारी एके सिंह चंद्रौल ने बताया कि ब्लाक मोहम्मदाबाद में औसतन तीन पोलिंग स्टेशन पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये जाने की रणनीति बनायी गयी है और इसी के आधार पर नियुक्ति की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील 15 मतदान केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाने का भी निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी के सोमवार को पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीणा के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास खंड नवाबगंज के ग्राम बेग की प्राइमरी पाठशाला में स्थान की कमी और घनी आबादी के बीच स्थित होने को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केंद्र को पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन में स्थानांतरित किये जाने के विषय में निर्वाचन अधिकारी से चर्चा की। नगला चंपत के मतदान केंद्र को भी बदलने की संभावना पर विचार किया गया है। सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी ने व्यवस्था की दृष्टि से कई बूथों के परिवर्तन के विषय में निर्वाचन आयोग से दिशा निर्देश मांगे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments