FARRUKHABAD: जनपद न्यायालय के मनोरंजन कक्ष में आयोजित हिन्दी सप्ताह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जनपद न्यायाधीश पी के मिश्रा ने कहा कि हिन्दी अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। उन्होंने हिन्दी के विभिन्न आयामों पर भी विस्तार से चर्चा की।
सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ करने के पश्चात जनपद न्यायाधीश पी के मिश्रा ने कहा कि समयानुसार भाषा अपने को परिवर्तित करती रहती है। आम बोलचाल की भाषा तथा लेखन में क्लिष्ट शब्दों का प्रयोग न करें। श्री मिश्रा ने कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि आधुनिक युग में अंग्रेजी में प्रयुक्त होने वाले शब्द लैपटाप, कम्प्यूटर, स्टेशन शब्दों की हिन्दी गड़ी जाये, यह शब्द अब जनज न में प्रचलित हैं। इसलिए इन्हें हिन्दी में ज्यों का त्यों समाहित कर लेना चाहिए। हिन्दी अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है व व्याकरण से परिपूर्ण है। कार्यक्रम में कहा गया कि 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक हिन्दी सप्ताह मनाया जायेगा। 17 सितम्बर को न्यायालय के मनोरंजन कक्ष में हिन्दी निबंध लेखन का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपनेश सक्सेना के अलावा राजेश अग्निहोत्री, सागिर अहमद, सूर्य प्रताप सूर्य, जवाहर सिंह गंगवार, शशीभूषण दीक्षित, न्यायिक अधिकारी प्रेम कुमार पाण्डेय, मोहम्मद रफी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। वहीं कार्यक्रम का संचालन स्पेशल जज (डकैती), देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।