KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : मौलाना आजाद इंटर कालेज कमालगंज में मकसूद मियां की अध्यक्षता में एवं गालिब मियां की सरपरस्ती में मदरसा प्रबंधकों की बैठक मुनक्किद हुई। तमाम हजरात ने शिरकत करके अल्पसंख्यक मदरसों में आने वाली दुस्वारियों के समाधान के लिए कमेटी का गठन किया गया। कमेटी के ओहदेदान की जिम्मेदारी दी गयी। जिसमें मुवीन सिद्दीकी को अध्यक्ष घोषित किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 सितम्बर को मंत्री शिवपाल सिंह से मिलकर मदरसा एवं अल्पसंख्यक संस्थाओं में आने वाली दुस्वारियों के समाधान के लिए प्रार्थनापत्र दिया जायेगा। कमेटी का नाम सर्व सम्मति से फलाहे आम मुस्लिम एजूकेशन वेलफेयर एसोसिएशन फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रखा गया।
[bannergarden id=”8″]
जिसमें मदरसा जफरुल इस्लाम के प्रिंसपल मुवीन सिद्दीकी को जिलाअध्यक्ष, तौफीक खान को उपाध्यक्ष, शाकिर अली मंसूरी को जनरल सेक्रेटरी, फाइक महमूद को आडीटर, शमीम खान एडवोकेट को लीगल एडवाइजर बनाया गया। बैठक में तय किया गया कि 9 सितम्बर को नेता शिवपाल सिंह से भेंट कर प्रार्थनापत्र देंगे।
[bannergarden id=”11″]