Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमंहगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में प्रांशु ने की नुक्कड़ सभा

मंहगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में प्रांशु ने की नुक्कड़ सभा

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश संयोजक प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कमालगंज स्थित जहानगंज रोड पर केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ायी जा रही महंगाई एवं भ्रष्टाचार के विरोध एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने फर्रुखाबाद का मोदी प्रांशुदत्त द्विवेदी के नारे लगाये।

pranshu dutt diwediइस दौरान प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कहा कि ऐसी सरकार और ऐसे नेताओं को उखाड़ फेंकें जो अपने कोल्ड स्टोरेजों में ही पंचायतें निबटा लेते हैं और ऐसे विदेशमंत्री की जरूरत नहीं है, विदेशी हमारे ऊपर हमला करते रहें और हम विदेश जाकर बिरियानी खाकर वापस आ जायें। हम लोगों को एकजुट होकर भाजपा की सरकार केन्द्र में बनाना है और फर्रुखाबाद में भी फहराना है। तभी हम लोग फर्रुखाबाद की राजनीति में बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने मुसलमानों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे बिखराव से आज सांसद भी उन्हीं का है, जिला पंचायत अध्यक्ष भी उन्हीं का है और विधायक भी उन्हीं का है। इन सब साजिशों को उखाड़ फेंकने के लिए हम लोगों को एकजुट होकर भाजपा को वोट देना है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
pranshu dutt diwediqउन्होंने कहा कि यादव वर्ग के लोग यह समझ रहे हैं कि समाजवादी सरकार हमारी है, सौरिख में जो हाल में घटना हुई है, उसमें पीट पीट कर यादवों का बुरा हाल कर दिया गया, शासन प्रशासन चुप बैठा रहा। हमारा साधुसंत अयोध्या में पूजा या दर्शन के लिए जाने की तैयारी की गयी तो उसमें आजम खां से इजाजत लेने की बात कही गयी। इससे यह लगता है कि आजम खां कहेंगे तभी हम लोग पूजा कर पायेंगे। प्रांशु ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को गुजरात नहीं बनने देंगे। लेकिन हम लोगों को गुजरात की तर्ज पर ही उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश में भी लगू करवाना है, जो भाजपा की सरकार में ही संभव है।

इस दौरान अजीत महाजन, सोले ठाकुर, गोपाल पालीवाल, सुनील प्रजापति, विशाल कुमार, देवेन्द्र शर्मा, अरविंद राजपूत, मन्नी दुबे, रामनिवास शर्मा, जितेन्द्र राठौर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments