Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकैन्टोमेंट में वार्ड एक व पांच महिलाओ के लिये आरक्षित

कैन्टोमेंट में वार्ड एक व पांच महिलाओ के लिये आरक्षित

FARRUKHABAD : कैटोमेन्ट वोर्ड द्धारा बुलाई गयी बैठक मे लाटरी के माघ्यम से पर्ची डालकर आये परिणाम के आधार पर वार्ड एक व पॉच महिलाओ कि लिये आरक्षित कर दिये गये।

brigediyar sajeev jetaleeकन्टोनमेंट के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन द्वारा बुलायी गयी बोर्ड मेम्बरों की बैठक में महिलाओं के लिए बार्ड एक, चार, पांच, छः में महिलाओं के लिए आरक्षण तय होना था। जिसको पारदर्शी रखने के लिए मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन ने लाटरी पर्ची का सहारा लिया। बैठक में पहुंचे ब्रिगेडियर सेना मेडल सजीव जेटली ने पहली पर्ची अपने हाथ से निकाली। जिसमें बार्ड नम्बर एक महिला का आरक्षण तय कर दिया गया वहीं दूसरी पर्ची निकालने पर पांच नम्बर बार्ड निकला। जिससे चुनाव लड़ने के लिए एक और पांच नम्बर बार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिये गये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

brigedeyar sajeev jaitly1विदित है कि पिछले चुनाव में तीन और सात नम्बर बार्डों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया था। जिसमें तीन नम्बर बार्ड से गीता सभासद चुनी गयीं थीं वहीं 7 नम्बर से आभा सिंह। इस दौरान मुन्नालाल, अनवर जमाल, विजय कुमार, शिव कुमार, सर्वेश, शशीमोहन, श्रीकृष्ण आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments