FARRUKHABAD : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेपुर में समाजवादी सेवा की एम्बूलेंस खडी करने को लेकर बबाल खडा हो गया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद जिले भर में चालकों ने अपनी अपनी एम्बूलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर खडी कर दी और ऐलान किया कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह चक्का जाम किये रहेगे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
समाजवादी सेवा के एमटी पुष्पेन्द्र निवासी रूहेला और राजेपुर अस्पताल परिषद के रहने वाले विवेक और अरविन्द के बीच गाडी खडी करने को लेकर विवाद हो गय। पुष्पेन्द्र ने यह जानकारी अपने अन्य साथियों को दी। जिससे लिंजीगंज, कमालगंज, बरौन , मुहम्मदाबाद, पुलिस लाइन के भी एम्बूलेंस चालक अपनी अपनी गाडियां लेकर राजेपुर अस्पताल पहुच गये और उन्होंने वहां ऐलान किया एम्बूलेंस सेवा तब तक बंद रहेगी जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता। बबाल की सूचना पर थानाध्यक्ष एके सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने समझा बुझाकर मामला रफा दफा किया। पुष्पेन्द्र की तरफ से मामला दर्ज करा दिया गया है।