राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कानपुर व मेरठ के खिलाडि़यों का रहा दबदबा

Uncategorized

FARRUKHABAD : 44वीं उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर बालक मुक्केबाजी की 4 दिवसीय प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। फाइनल मैचों में कानपुर व मेरठ मण्डल के खिलाडि़यों का दबदबा कायम रहा। जिसमें फर्रुखाबाद के प्रिंस विशाल दीक्षित ने मेरठ के प्रकाश कुमार गौरव को हराते हुए शानदार जीत हासिल की।
[bannergarden id=”8″]Boxing
फतेहगढ़ स्थित ब्रह्मदत्त स्टेडियम में बीते चार दिनों से चल रहे बाक्सिंग प्रतियोगिता में फाइनल मैच के दौरान 49 किलोग्राम भार वर्ग में झांसी के गुलाम नवी ने इलाहाबाद के सचिन पाल को करारी मात दी। 52 किलो भार वर्ग में इलाहाबाद के अंकित सोनकर ने कानपुर के प्रशान्त राणा को हराकर जीत हासिल की। 56 किलो भार वर्ग में मेरठ के रवीन्द्र कुमार यादव ने इलाहाबाद के अविनाश दुबे को हराया। 60 किलो भार वर्ग में कानपुर के दिवाकर ने इलाहाबाद के विकास सिंह को हराया। 64 किलो भार वर्ग में कानपुर के अमित यादव ने झांसी के सोनू कुमार को करारी मात दी। 69 भार वर्ग में मेरठ के मोहम्मद अली ने लखनऊ के स्वान सिंह को हरा दिया।
[bannergarden id=”11″]
75 किलो भार वर्ग में मेरठ के विश्वजीत शर्मा ने गोरखपुर के पंकज कुमार गुप्ता को हरा दिया। 81 किलो भार वर्ग में लखनऊ के आयुष वैश ने इलाहाबाद के शिवानंद यादव को हराया। 91 किलोग्राम भार वर्ग में फर्रुखाबाद निवासी एवं कानपुर मण्डल के खिलाड़ी प्रिंस विशाल दीक्षित ने मेरठ के आकाश कुमार गौरव को करारी मात दी वहीं 91 किलो से ऊपर वालों में झांसी के प्रभात पवार ने इलाहाबाद के अंकित कुमार को हराकर जीत दर्ज करायी। जीतने वाले खिलाडि़यों को जिलाधिकारी पवन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह ने पुरस्कार वितरित किया।