पुलिस भर्ती प्रारंभिक परीक्षा: जिलाधिकारी नें केन्द्रों का चयन करने के दिये निर्देश

Uncategorized

फर्रूखाबाद। आगामी माह अक्टूबर में यहां होने बाली पुलिस भर्ती प्राथमिक परीक्ष को ध्यान में रखते हुये शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक आवश्यक वैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कार्यवाहक वेसिक शिक्षा अधिकारी को फतेहगढ़ एवं फर्रूखाबाद स्थित शासकीय सहायता प्राप्त एवं अन्य विद्यालयों में परीक्षायें आयोजन करने के लिये चिन्हांकन करके उनकी सूची अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के आदेश दिये गये है।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
जिलाधिकारी नें कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी पुलिस भर्ती हेतु प्रारंभिक परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के निये पूरी तैयारी अभी से करेंगे ताकि परीक्षा के समय कठिनाई न हो उन्होने कहा कि जिले के शासकीय सहायता प्राप्त अन्य विद्यालयों के अलाबा सभी कालेजों को चिन्हित कर लें जिनमें परीक्षा कराई जानी है और उनकी सूची भी सौंपने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वैठक में पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार नें बताया कि इस परीक्षा में प्रत्येक चुने गये कालेज के अनुसार परीक्षार्थियों को वैठने के लिये पूर्व में ही सीटिंग प्लान बनाना पड़ेगा और शासन के निर्देशानुसार 24,36,48 के अनुपात में परीक्षार्थियो को प्रत्येक निर्धारित कक्ष में वैठाना पड़ेगा इसको ध्यान में रखते हुये केन्द्र में परीक्षार्थियों के वैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]
वैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, अपर जिलाधिकारी आलोक सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
बहीं एक अन्य वैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार नें जिला सहकारी वैंकों के प्रवंधकों की एक वैठक ली वैठक में जिलाधिकारी नें कहा कि जिले की सहकारी वैंकें काफी अच्छा काम कर रही हैं और वैंको की विभिन्न शाखाओं द्वारा 41 करोड़ का ऋण भी वितरित किया गया है तथा वैंकों का कुल जमा अनुपात दिये गये ऋण की तुलना में काफी अच्छा रहा है। जिलाधिकारी नें सभी वैंक प्रवंधकों को और मेहनत व तेजी के साथ काम करने के निर्देश दिये।