Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedगरीबों को सौगात: जीवन रेखा एक्सप्रेस में ही होंगे मुफ्त में आप्रेशन

गरीबों को सौगात: जीवन रेखा एक्सप्रेस में ही होंगे मुफ्त में आप्रेशन

फर्रुखाबाद: जीवन रेखा एक्सप्रेस ट्रेन में ही मरीजों के आप्रेशन कर मुफ्त में ही दवाईयां दी जायेंगी. महिन्द्रा द्वारा आयोजित इम्पैक्ट इंडिया फाउन्डेसन का जीवन रेखा एक्सप्रेस का कार्यक्रम डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट फर्रुखाबाद के सहयोग से किया जा रहा है.

केंद्रीय राज्य मंत्री सलमान खुर्शीद आदि ने पत्रकारों को मुफ्त में चिकित्सा सुबिधा के बारे में जानकारी दी. एक सवाल के जवाव में श्री खुर्शीद ने बताया कि कोहरे के कारण कालिंद्री एक्सप्रेस का संचालन बंद नहीं होगा. कासगंज कानपूर मार्ग पर नयी ट्रेने चलवाने एवं बाईपास मार्ग पर रेलवे की गुमटी बनबाने के लिए रेलमंत्री ममता बनर्जी से भेंट करेंगे.

फतेहगढ़ के आदिल कामरान एडवोकेट, फर्रुखाबाद के पुन्नी शुक्ला, शमसाबाद के डॉ आरडी अंसारी, कमालगंज के मुन्नू गुप्ता, मोहम्दाबाद के म्रत्युन्जय शर्मा, कायमगंज के उजैर खान, फतेहगढ़ के अनिल मिश्र और महिन्द्रा फायेनेंस कंपनी फर्रुखाबाद के देवित सिंह, अलीगंज के सुभाष वर्मा १५ अक्टूबर से १५ नबम्बर तक मरीजों का प्राथमिक चयन करेंगे.

मरीजों का अंतिम चयन मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में किया जाएगा, जिनका आप्रेशन फर्रुखाबाद स्टेशन पर जीवन रेखा एक्सप्रेस ट्रेन में होगा. सभी उम्र के कटे-फटे होंठ तथा कान से सम्बंधित मरीजों का २० से २१ नबम्बर को चयन होगा जिनका २१ से २८ नबम्बर को होगा.

पोलियो के कारण सिर्फ १४ साल के कम उम्र के कमर से नीचे की विकृति वाले मरीजों का चयन २८ को व् आप्रेशन २९ नबम्बर को होगा. आँखों व् मोतियाबिंद से सम्बंधित सभी उम्र के मरीजों का चयन ३० नबम्बर से १ दिसंबर तथा १ दिसंबर से १० दिसंबर को आप्रेशन होंगे. सभी उम्र के दांत चिकित्सा संबंधी मरीजों का चयन तथा उपचार २२ नबम्बर से १ दिसंबर तक किया जाएगा. दांत उपचार के अलावा अन्य सभी मरीजों एवं उनके एक सहायक को निःशुल्क भोजन व् रहने की सुबिधा मिलेगी.

मेजर एसडी सिंह कालेज के डॉ जितेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि वह मरीजों की हर तरीके से मदद करेंगे. इम्पैक्ट इंडिया के रनधीर विश्वेन ने बताया कि ५ बोगी की ट्रेन में आप्रेशन कक्ष, किचिन, जेनरेटर आदि की सभी सुबिधायें उपलब्ध हैं. महिन्द्रा कंपनी के सीनियर वाईस प्रेसीडेंट सुभव्रत भट्टाचार्य ने बताया कि बेसहारा लोगों को उनके जिले में ही असाध्य बीमारियों के आप्रेशन की सुबिधा के लिए जीवन रेखा एक्सप्रेस विश्व का पहला घूमता फिरता अस्पताल है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments